फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो बाजार स्थित गुप्ता मार्केट में गीता टेलर्स के समीप शुक्रवार को राजेश गुप्ता की कार (जेएच 09 एआर 3756) से संदेहास्पद स्थिति में अर्धनग्न हालत में एक युवक का शव मिला. कुछ लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से वह फुसरो बाजार में भटकते हुए देखा जा रहा था. युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया की सूचना पर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, एसआइ अनूप कुमार व मनोहर मंडल पहुंचे और कार मालिक फुसरो निवासी सीसीएल कर्मी राजेश गुप्ता से जानकारी ली. श्री गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात को आवास के नीचे कार खड़ी की थी. सुबह कार का दरवाजा खोला तो ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति मृत पड़ा था और कार से धुआं निकल रहा था. आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शॉर्ट सर्किट से कार की पिछली दोनों सीट जल गयी थी. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मर्चरी में रखा गया है. मौके पर युवा व्यवसायी संघ सचिव बैजू मालाकार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, दिलीप गोयल, भोला सोनी, मिथिलेश कुमार, विवेक चौरसिया, कैलाश ठाकुर, आकाश सिंह, रमेश स्वर्णकार, सुशांत राईका, रोहित मित्तल, दिलीप अग्रवाल, सूरज विश्वकर्मा आदि मौजूद थे. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति देख कर प्रतीत हो रहा है कि शायद वाहन मालिक ने गाड़ी का दरवाजा बंद नहीं किया था. यह व्यक्ति गाड़ी में घुस गया होगा. अंदर कुछ कर रहा होगा और शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने तथा गेट लॉक हो जाने से इसकी मौत हो गयी होगी. मानसिक रूप से था बीमार युवक जानकारी के अनुसार युवक ने गुरुवार को फुसरो के एक दुकानदार को एक मोबाइल नंबर देते हुए बात करने का कहा था. फोन रिसीव करने वाले ने खुद को उसका रिश्तेदार बताया था. वह सुल्तानगंज में रहता है. यह भी बताया था कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. युवक ने भी फोन पर उससे बात भी की थी. शुक्रवार को उसी नंबर पर बात कर मृतक का फोटो मोबाइल में भेजा गया तो उसने मृतक की शिनाख्त की. युवक बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत इटावा इतवा के दशरथी गांव का रहने वाला था. शादी के बाद उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी. वह इधर-उधर चला जाता था. कभी- कभी घर आता था. उसकी पत्नी दिल्ली में काम करती है और उसकी दो बेटी हैं.
कार में मिला संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव
कार में मिला संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement