Bokaro News : पिंड्राजोरा पुलिस ने नारायणपुर पंचायत के गांव अमडीहा टोला हरिडीह स्थित हीर डोभा से रविवार को एक युवक शव बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने अमडीहा टोला हरिडीह स्थित डोभा में एक युवक का शव देखा. देखते ही देखते युवक मृत्यु की खबर आसपास के गांव में फैल गयी. पंचायत के मुखिया एवं आसपास के ग्रामीणों ने शव की पहचान नारायणपुर आमतल निवासी 38 वर्षीय निरंजन बाउरी के रूप में की. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह को दूरभाष से दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों द्वारा पुलिस के समक्ष बताया गया कि शनिवार रात को निरंजन घर नहीं आया था. हम लोगों ने इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिली. पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. मौके पर पूर्व मुखिया राकेश कुमार बाउरी, पूर्व मुखिया बिनोद घोषाल, भरत तिवारी, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है