रील बनाने के चक्कर में दामोदर में बहे युवक का शव अमलाबाद से बरामद

तीन युवकों ने तैर कर बचायी अपनी जान

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:59 AM

तलगड़िया.

चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर में रील बनाने के चक्कर में एक युवक शनिवार की शाम दामोदर नदी में बह गया. उसका शव रविवार को अमलाबाद नदी घाट से बरामद किया गया. मृतक रॉकी महतो (19 वर्ष) सिलफोर निवासी सतीश महतो का इकलौता पुत्र था. वह इंटर का छात्र था. बताया जाता है कि कुछ युवक गांव के पास के मैदान में शाम में फुटबॉल खेलने गये थे. वहां से वे दामोदर नदी पुल पर घूमने चले गये. नहाने के लिए चार युवकों ने नदी में एक साथ छलांग लगायी. उनमें से राॅकी महतो रील बनाने के चक्कर में नदी की तेज धार में बह गया. वहीं रोहित महतो, सचिन महतो व विश्वजीत महतो तैर कर नदी किनारे पहुंच गये. जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीणों ने शनिवार को रॉकी की काफी तलाश की.

पिंड्राजोरा पुलिस ने पुराने वारंटी को भेजा जेल : पिंड्राजोरा.

पिंड्राजोरा पुलिस ने पुराने मामला फरार वारंटी को रविवार को गिरफ्तार जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पुरानडीह निवासी वरुण महतो थाना कांड संख्या 101/2002 डोमिसाइल के तहत फरार चल रहा था. उसे रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version