18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर चार में मिला चिकिसिया के युवक का शव

जांच के बाद हुई शिनाख्त, मजदूरी करता था अकलू रजवार, परिजनों को सौंपा गया शव

बोकारो. सेक्टर चार एफ मोड़ के पास सोमवार की सुबह पांच बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरे अवस्था में देखा. उसके समीप साइकिल, एक बक्सा व एक बैग था. पैर में एक तार का टुकड़ा फंसा हुआ था. हल्ला हुआ कि व्यक्ति बिजली की तार की चपेट में आ गया है. उसकी मौत हो चुकी है. मामले की सूचना सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार को दी गयी. श्री कुमार की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच-पडताल के बाद पुलिस अधिकारियों ने पाया कि पुराना तार स्थल पर फेंका हुआ था. जो व्यक्ति के पैर में किसी तरह फंसा हुआ था. पुलिस टीम उस व्यक्ति को सदर अस्पताल कैंप दो ले गयी. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि व्यक्ति चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकिसिया का रहनेवाला अकलू रजवार है. मजदूरी करता था. रविवार को घर नहीं लौटा था. घरवालों को सूचना देकर बुलाया गया. शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का कटा शव

चंदनकियारी. दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के भोजूडीह रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की देर शाम भोजूडीह शंटिंग यार्ड पर रेलवे पटरी पर ट्रेन से कटा एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव जीआरपी भोजूडीह ने बरामद किया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक महिला यार्ड के समीप बैठी हुई थी. यार्ड पर शंटिंग हो रही मालगाड़ी के नीचे जाकर कट गयी. जीआरपी ने स्थानीय लोगों से शव का पहचान कराने का प्रयास किया. भोजूडीह जीआरपी प्रभारी एलबी सिंह, जीआरपी अनिल सिंह ने घटनास्थल पर पंहुचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें