चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के झरनाडीह गांव में सड़क किनारे सोमवार की दोपहर सुभाष नगर निवासी राम केवल चौहान उर्फ विनोद चौहान (40 वर्ष) की लाश मिली. ग्रामीणों ने सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल मिला जो स्विच ऑफ है. घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर एक बाइक (जेएच 09 एम 4315) भी मिली है. वह कोयला व छाई का गाड़ी चलाता था. उसके पिता सीसीएल में कार्यरत हैं. ससुराल भंडारीदह साइडिंग में है. ग्रामीणों ने सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को चंद्रपुरा अस्पताल ले गयी. डाॅक्टरों को जांच में सिर के पीछे चोट के निशान मिले. पुलिस ने जांच के बाद लाश को चंद्रपुरा अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. देर शाम मृतक के परिजन चंद्रपुरा थाना पहुंचे. सुभाषनगर निवासी पिंटू चौहान ने बताया कि राम केवल चौहान ससुराल में पत्नी के साथ ही रहता था. वह 21 अप्रैल को हमलोगों के साथ एक विवाह समारोह में हरिहरधाम मंदिर गया था. वहां उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था. लौटने के बाद 23 अप्रैल की सुबह वह ससुराल चला गया. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह शनिवार को अपनर मौसी के यहां लोयाबाद गये थे. आज सुबह तक वहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है