Bokaro News : धनडाबर के बड़ाबांध से अज्ञात युवक शव बरामद
Bokaro News : पॉकेट से पुलिस ने बरामद किया दूसरे का पैन कार्ड
Bokaro News : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा पंचायत स्थित धनडाबर के चौबे बड़ाबांध में 35 वर्षीय युवक का शव मंगलवार पुलिस ने बरामद किया. मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी है. शव देख कर घटना की सूचना ग्रामीणों ने चास मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार राय को दी. श्री राय टीम के साथ घटनास्थल चौबे बड़ाबांध पहुंचे और तहकीकात शुरू की. शव के पॉकेट से बैंक का एक एटीएम कार्ड व एक पोस्टल एटीएम कार्ड मिला. एटीएम पर जितेंद्र कुमार, पुत्र लाल मोहन महतो अंकित है. पुलिस ने जितेंद्र कुमार से संपर्क किया तो पता चला कि एटीएम कार्ड धारक जितेंद्र कुमार बिजुलिया का निवासी है और उसका एटीएम चोरी हो गया था. पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गयी है. युवक कहां का रहने वाला है और उसके पास एटीएम कैसे आया.
तालाब किनारे मिट्टी में सना था युवक का शव :
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक बजे के आसपास धनडाबर के ग्रामीण चौबे बड़ाबांध गये थे. इस दौरान तालाब के किनारे मिट्टी में सना एक युवक लेटा हुआ दिखायी दिया. जैसे-जैसे ग्रामीणों को जानकारी मिलती गयी, बांध पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है. ग्रामीण व चौकीदार के सहयोग से युवक का शव को पुलिस बल ने तालाब से निकलवाया. पुलिस शव को थाना ले गयी है.इधर, चास मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने कहा कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. उसके पॉकेट से मिले एटीएम कार्ड पर संपर्क करने से पता चला कि एटीएम धारक जितेंद्र कुमार बिजुलिया का रहनेवाला है. उसका एटीएम कार्ड चोरी हो गया था. एटीएम धारक को बुलाया गया है. फिलहाल शव के बारे में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है