Bokaro News : सिटी पार्क के तालाब से अधेड़ का शव बरामद
Bokaro News : सेक्टर तीन के रहने वाले थे अजय गांधी आर्य
Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सिटी पार्क के तालाब से शनिवार की दोपहर को पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार सिटी पार्क में स्थानीय लोग टहल रहे थे. इस क्रम में लोगों की नजर तालाब में तैर रहे शव पर पड़ी. पुलिस को सूचना दी गयी. बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास के निर्देश पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा. चिकित्सकीय जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान सेक्टर 3ई निवासी 55 वर्षीय अजय गांधी आर्य के रूप में की गयी. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि अजय शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे घर से निकले थे. वह तालाब में कैसे गिरे. जानकारी नहीं है. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
स्नान करने गये व्यक्ति की डोभा में डूबकर मौत
पिड्राजोरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुसुमटिकरी गांव के डोभा से शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की पहचान उसी गांव के रहने वाले 42 वर्षीय लगनू रजवार के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी रीता देवी के फर्द बयान पर पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार लगनू दोपहर के वक्त स्नान करने गया था. स्नान के क्रम में डूब कर उसकी मौत हो गयी. शाम के वक्त शौच जाने वाले लोगों ने पानी में शव को तैरता देख कर पिंड्राजोरा पुलिस को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला गया. पहचान के बाद परिजनों को पुलिस ने सूचना दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है