BOKARO NEWS : फुसरो में शिव शनि मंदिर के कुएं से शव बरामद
BOKARO NEWS : बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो स्थित शिव शनि मंदिर के कुएं में गुरुवार की दोपहर को एक व्यक्ति का संदेहास्पद स्थिति में शव पाया गया
BOKARO NEWS :
बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो स्थित शिव शनि मंदिर के कुएं में गुरुवार की दोपहर को एक व्यक्ति का संदेहास्पद स्थिति में शव पाया गया. यह खबर जंगल में लगी आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. शव की पहचान करने और देखने के लिए लोगों की भीड लग गयी. इसकी सूचना बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह को दी गयी. थाना प्रभारी श्री सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल गया. मृत व्यक्ति की पहचान ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ढोरी के पास रहने वाले स्व. दिनेश पासवान के 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पासवान के रूप में हुई है. इसके बाद खबर पाकर मृतक के परिजन एवं पड़ोसी भी पहुंचे. इसके बाद शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया गया. घर वाले कर रहे थे मुकेश की खोजबीन : बताया जा रहा है कि मुकेश पासवान बुधवार की अहले सुबह चार बजे से अपने घर से बिना बताये हुए कहीं चला गया था. घर वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे, पर कहीं पता नहीं चल पाया था. मुकेश पासवान ढोरी स्कूल के पास ही एक चाय दुकान चलाता था. साथ ही करगली बाजार के एक राशन दुकान में काम भी करता था. पूर्व में वह करगली बाजार के ही बिनोद गोयल की दुकान का पुराना स्टाफ था. वह अपने पीछे पत्नी सहित एक 18 वर्षीय पुत्र तथा एक 20 वर्षीय तलाकशुदा पुत्री को छोड़ गया है.घटना की सूचना पर पहुंचे लोग :
घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ अनूप नारायण सिंह, रॉकी बाबा, कैलाश प्रसाद सहित युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, जगरनाथ राम, परवेज अख्तर, बिनोद गोयल, शरण सिंह राणा, अरविंद कुमार, रामचंद्र बरनवाल, डी शिवशंकर राव, शिवकुमार राव, बिट्टू रवानी, प्रिंस राज, नाजो ठाकुर, रिंकू निषाद, विक्रम कुमार, सुशांत राइका, ओम सिंह, श्रीकांत सिंह यादव आदि घटनास्थल पहुंचे.एक माह के अंदर कुएं में शव मिलने की दूसरी घटना
शिव शनि मंदिर के कुएं में एक माह के अंदर शव मिलने की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व फुसरो के चर्चित व्यवसायी दिलीप गोयल का शव दो सितंबर को इसी कुएं में पाया गया था. इसके बाद आज मुकेश पासवान का शव संदेहास्पद स्थिति में कुएं में पाया गया. इस तरह की घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
मंदिर कमेटी ने मंदिर की शुद्धिकरण के लिए की थी तैयारी
व्यवसायी दिलीप गोयल का शव मंदिर के कुएं में मिलने के बाद मंदिर व कुएं के शुद्धीकरण के लिए कमेटी की ओर से तैयारी की जा चुकी थी. इसके लिए कमेटी ने कुएं से पानी को खाली करवाया था. साथ ही पूरे मंदिर का फिर से रंगरोगन किया गया था. नवरात्रा में नौ दिनों का पाठ करवाकर मंदिर का शुद्धिकरण करवाना था. लेकिन फिर से कुएं में शव मिलने के कारण मंदिर कमेटी ने मंदिर के शुद्धिकरण के लिए मंदिर का रंगरोगन करवाने का निर्णय लिया है. साथ ही बार-बार इस तरह की घटना के कारण कुएं को भरवाने पर भी विचार विमर्श किया जायेगा. अब रंगरोगन के बाद नवरात्रा में नौ दिनों का पाठ करवा कर मंदिर का शुद्धिकरण कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है