बोकारो. बोकारो बारपोखर निवासी अधिवक्ता जगतचंद्र महतो पर शुक्रवार की सुबह कोर्ट के लिए निकलते वक्त कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमलें में अधिवक्ता घायल हो गये. बचाने आये पुत्र व पत्नी पर भी हमला किया गया. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल चास में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है. इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने घटना की निंदा की है. हमलावरों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है. मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि कानून के रखवाले सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमियों का क्या होगा. पिंड्रजोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिवक्ताओं ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. निंदा करनेवालों में दिनेश शर्मा, रंजन कुमार मिश्रा, फटीकचंद्र सिंह, अतुल कुमार, संपूर्ण चंद्र लायक, संजय कुमार आदि शामिल है. जमीन विवाद में सहोदर भाइयों में मारपीट, तीन घायल पिंड्राजोरा. जमीन विवाद में दो सहोदर भाइयों के बीच शुक्रवार को मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गये. मामला पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बारपोखर गांव की है. इस संबंध में जगत चंद्र महतो (पिता महावीर महतो) ने अपने ही छोटे भाई उपेंद्र नाथ महतो, भतीजा सुजीत महतो पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है. जगत चंद्र महतो ने बताया कि मेरी खेत की जुताई उपेंद्र महतो ने की थी. इस संबंध में पूछताछ करने गया, तो उपेंद्र, उसकी पत्नी रीता देवी व उसके पुत्र ने मुझ पर हमला कर दिया. जिसमें मेरा सिर फट गया. मेरा पुत्र लक्ष्मण मुझे उर्फ अरविंद बचाने के लिए आया तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया गया. जिसमें वह भी घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी अरविंद और जगत चंद्र महतो को चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां अरविंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए भर्ती कर दिया गया है. इस संबंध में जगत चंद्र महतो के भाई उपेंद्र नाथ महतो ने बताया कि मुझे भी सिर व अन्य जगहों पर चोट लगी है. घायल अवस्था में जब थाना गया तो वहां से इलाज के लिए भेजा गया. मारपीट का मामला दर्ज करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है