संवाददाता, बोकारो.
चैताटांड़ की रहनेवाली मंजू देवी ने रविवार को हरला थाना में एक आवेदन देकर कुछ युवकों पर अपने पुत्र पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. आवेदन में मंजू देवी ने कहा है कि शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे उनका पुत्र प्रदीप कुमार को पिंटू कुमार ने फोन कर बसंती मोड़ बुलाया. उनके पुत्र के साथ उसका दोस्त विकास सिंह भी बसंती मोड़ गया. वहां पिंटू कुमार के साथ मोबी कुमार, बीकू कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लड़के थे. सभी सेक्टर चार बड़ा खटाल व हरला थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. मेरे पुत्र प्रदीप को मोबी व जितेंद्र ने पकड़ लिया. वहीं पिंटू कुमार ने प्रदीप पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इसमें प्रदीप घायल होकर गिर गया. उसके गले से सोने की चेन छीन कर सभी भाग निकले. जख्मी प्रदीप को विकास सिंह जैनामोड़ स्थित आयुष्मान अस्पताल ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया. फिर परेशानी होने पर कैंप दो सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. पुन: पुत्र को आयुष्मान अस्पताल जैनामोड़ में भर्ती कराया गया है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है