BOKARO NEWS : मजदूर नेता सूर्यनाथ सिंह की पुण्यतिथि
BOKARO NEWS : मजदूर नेता सूर्यनाथ सिंह की 10वीं पुण्यतिथि करगली में श्रमिक कल्याण और एकता दिवस के रूप में मनायी गयी.
बेरमो. मजदूर नेता सूर्यनाथ सिंह की 10वीं पुण्यतिथि महिला मंडल करगली में सोमवार को श्रमिक कल्याण और एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर नेता रणविजय सिंह व संचालन इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत सीसीएल अधिकारियों व दलों और संगठनों के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि स्व सिंह ने कोयला मजदूरों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. उन्होंने बाहरी-भीतरी और जात-पात की राजनीति नहीं की. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि सूर्यनाथ सिंह के उसूल और विचारों को स्मरण करने की जरूरत है. पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि स्व सिंह ने मजदूर और गरीबों की आवाज को बुलंद की थी. ढोरी जीएम रंजय सिन्हा, इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, समाजसेवी उषा सिंह, पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता, जिप सदस्य नीतू सिंह, विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, बीएमएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा, पूर्व प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह, सीपीआइ नेता आफताब आलम खान, आरसीएमयू के श्यामल कुमार सरकार, हरेंद्र कुमार सिंह, विजय भोई, शिवनंदन चौहान, पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, अर्चना सिंह, भीम महतो, जितेंद्र दूबे, देवतानंद दूबे, सूरज महतो, कुटटू सिंह ने भी अपने विचार रखे. मौके पर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. जयप्रकाश चौहान और कौशल अलवेला की टीम ने कई भजन प्रस्तुत किये. श्रद्धांजलि देने वालों में एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलेश प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिन्हा, केएस गैवाल, एएफएम जी चौबे, एसओ शंभू झा, मैनेजर राजीव कुमार, चिंतामण मांझी व शंकर कुमार, संजय कुमार सिंह, एरिया सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, सेल ऑफिसर डी के सिन्हा व विवेक सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह व पीएन सिंह, उदय सिंह, जवाहर लाल यादव, बबलू भगत आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है