Bokaro News : कोयलांचल में जननायक की पुण्यतिथि मनी
Bokaro News : अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन, बेरमो फुसरो की ओर से फुसरो ब्लॉक कॉलोनी स्थित कर्पूरी ठाकुर भवन में शुक्रवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनायी गयी.
फुसरो. अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन, बेरमो फुसरो की ओर से फुसरो ब्लॉक कॉलोनी स्थित कर्पूरी ठाकुर भवन में शुक्रवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनायी गयी. समाज व विभिन्न संगठनों के लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता बालगोविंद ठाकुर व संचालन किशोरी ठाकुर ने किया. वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राजनीतिक जीवन में उनका कृतित्व अनुकरणीय है. उन्होंने पिछडे, दलितों और अगड़ी गरीब जातियों के लिए भी आरक्षण दिया, इसलिए उन्हें जननायक कहा जाता है. केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले वर्ष इन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिया. इसका सर्वसमाज अभिनंदन करता है. कार्यक्रम को फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष नीलकंठ रविदास, विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर, समाजसेवी सुरेश शर्मा, सुभाष ठाकुर, अनिल साव, डॉ शंकर ठाकुर, दिनेश शर्मा, मेघु दिगार, अनिल गुप्ता, सोहनलाल मांझी, डब्लू ठाकुर, मनोज ठाकुर, शंकर ठाकुर, गोविंद ठाकुर, नितेश ठाकुर, चंदन ठाकुर आदि ने संबोधित किया. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष दीनबंधु ठाकुर, सचिव किशोरी शर्मा, उप सचिव अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष डब्लू शर्मा, उप कोषाध्यक्ष हीरा ठाकुर, संगठन मंत्री प्रेम ठाकुर, उप संगठन मंत्री ब्रह्मदेव ठाकुर, मनोज शर्मा, भीम ठाकुर, ज्ञानी ठाकुर, मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे.
कर्पूरी उच्च विद्यालय, कंजकिरो में भी हुआ कार्यक्रम
गांधीनगर. कर्पूरी उच्च विद्यालय, कंजकिरो में विद्यालय परिवार तथा कर्पूरी विचार मंच की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कन्हाई शर्मा व संचालन अनिल शर्मा ने किया. लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि सीपीआइ नेता गणेश प्रसाद महतो और विशिष्ट अतिथि सीपीएम के भागीरथ शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे. मौके पर तपेश्वर ठाकुर, रितलाल महतो, महालाल महतो, प्राचार्या लक्ष्मी देवी, रघुनाथ मिर्धा, भीम ठाकुर, नारायण, दिलचंद ठाकुर, डोमर ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है