25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : गॉड इज वन के संस्थापक की पुण्यतिथि मनी

Bokaro News : सामाजिक संस्था गॉड इज वन के संस्थापक उदय शंकर सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा संडे बाजार में शनिवार काे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

बेरमो/गांधीनगर. सामाजिक संस्था गॉड इज वन के संस्थापक उदय शंकर सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा संडे बाजार में शनिवार काे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे ने कहा कि समाज के लिए जो जीता है, समाज उसका ऋणी रहता है. बेरमो में जात-पात से ऊपर उठ कर जमात की राजनीति करनी चाहिए. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि अच्छे कर्म करने वालों को लोग हमेशा याद करते हैं. सभी को सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए. एटक नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि स्व सिन्हा ने अपने पिता से मिले संस्कारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक संस्था को बेरमो ही नहीं बल्कि झारखंड में पहचान दिलायी. उन्होंने समाज को बांध कर रखने का प्रयास किया. भाजपा नेता मधुसूदन सिंह ने कहा कि मानव जीवन सबसे बड़ा उपहार है. इसलिए अच्छे कर्म करने चाहिए. आजसू नेत्री यशोदा देवी ने कहा कि पूर्वजों के कर्मों को याद करना, पुण्य का काम है. समाज के लिए किये अच्छे कर्मों को ही लोग याद करते हैं. एचएमकेपी के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो ने कहा कि समाज को देने वाला हमेशा पूजनीय होता है. श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ पत्रकार राकेश वर्मा, जिप सदस्य टीनू सिंह, भाकपा नेता आफताब आलम खान, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कैलाश ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया. स्वागत संबोधन संस्था के सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, संचालन शिव प्रकाश पांडे तथा धन्यवाद ज्ञापन विवेक कुमार सिन्हा ने किया.

मौके पर भाजपा नेता विक्रम पांडे, मुखिया सीमा महतो, संतोष महतो, टीपू महतो, नवीन पांडे, कार्तिक महतो, किशोरी शर्मा, संतोष कुमार, अजय झा,अविनाश सिन्हा, मुकेश सिन्हा, सनी नायर, बबलू सिंह, विमल तालापात्रो, भरत प्रसाद सिन्हा, संजय लाला, धीरज कुमार सिन्हा, महेंद्र सिन्हा, अजीत वर्मा, गोपाली सिंह, शेखर सिन्हा, ज्योति लाला, रवि शंकर सिन्हा, गोपाल नारायण सिन्हा, राणा रणधीर सिंह, राम पुकार राम, छोटू ,चना, मनींद्र पाल सिंह, गबरू, नीरज सिन्हा आदि उपस्थित थे.

स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण

श्रद्धांजलि सभा में स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया. इसमें शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार, गॉड इज वन पब्लिक स्कूल संडे बाजार, चिल्ड्रेन प्राइमरी स्कूल संडे बाजार, उत्क्रमित उवि संडे बाजार, संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया, चिल्ड्रेन पैराडाइस स्कूल कुरपनिया, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संडे बाजार आदि के बच्चे शामिल थे.

भजन संध्या का आयोजन

कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया. विनीत तिवारी ने चिट्ठी ना कोई संदेश…, भवरवा के तोहरा संग जाई… सहित कई गीत व भजन प्रस्तुत किये. उनका साथ बसंत सिंह व उनकी मंडली ने दिया.

140 लोगों की हुई नेत्र जांच, 65 में मिले मोतियाबिंद के लक्षण

संस्था के प्रधान कार्यालय में आयोजित मोतियाबिंद व नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य टीनू सिंह, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, स्व सिन्हा की पत्नी नीता सिन्हा, कथारा आंख अस्पताल के चिकित्सक डॉ आरोफील शेख, डॉ मेहराब आदि ने किया. शिविर में 140 मरीजों की नेत्र जांच की गयी. इसमें से 65 में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये. इनका लैंस प्रत्यारोपण 19 जनवरी को कथारा आंख अस्पताल में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें