30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन के लिए इलेक्ट्रोस्टील वेदांता फोरलेन को अनिश्चितकालीन जाम करने का लिया निर्णय

इलेक्ट्रोस्टील वेदांता कंपनी के प्रभावित गैर रैयत शिक्षित व तकनीकी प्राप्त बेरोजगारों की संयुक्त बैठक में कंपनी के खिलाफ बनायी गयी रणनीति

तलगड़िया. इलेक्ट्रोस्टील वेदांता कंपनी के प्रभावित गैर रैयत शिक्षित व तकनीकी प्राप्त बेरोजगारों की संयुक्त बैठक अलकुशा में शनिवार को हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नियोजन और रोजगार की मांग को लेकर आठ जुलाई को इलेक्ट्रोस्टील वेदांता फोरलेन को अनिश्चितकालीन जाम किया जायेगा. इसमें सिर्फ कंपनी के कार्य व आवागमन को बाधित किया जायेगा. आमजनों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी. अध्यक्षता करते हुए रिजवान फैजल ने कहा कि इलेक्ट्रोस्टील वेदांता कंपनी स्थापित काल से ही रैयत मजदूर व तकनीकी प्राप्त शिक्षित बेरोजगारों के प्रति सौतेला व्यवहार करते आ रही है. झारखंड सरकार द्वारा घोषित 75% स्थानीय लोगों को रोजगार नियोजन देना है, उसे नियमों को भी कंपनी के प्रबंधक लागू नहीं करते हुए मनमानी ढंग से बाहरी लोगों को नियोजन और रोजगार दिया है, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कंपनी के खिलाफ जब भी आंदोलन होता है, तो सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, लेकिन नियोजन रोजगार देने में विफल रही है. अब आर-पार की लड़ाई होगी. कंपनी 2010 से रैयत व स्थानीय लोगों को ठग रही है. बैठक में मुर्शीद आलम अंसारी, समीम सेन, समशुल अंसारी, अफरोज आलम, हामिद अंसारी, शाहिद दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें