बेरमो में सीसीएल के तीनों एरिया का चक्का जाम करने का निर्णय
बेरमो में सीसीएल के तीनों एरिया का चक्का जाम करने का निर्णय
बेरमो. विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की बैठक बुधवार को करगली में समिति के अध्यक्ष लखनलाल महतो की अध्यक्षता में हुई. विस्थापितों की समस्याओं और प्रबंधन के उदासीन रवैये पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि तीन अक्टूबर से बेरमो कोयलांचल के तीनों प्रक्षेत्रों में अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. 23 सितंबर को झारखंड केसरी बिनोद बिहारी महतो की 101वीं जयंती मनायी जायेगी. नेताओं ने कहा कि वर्षों से विस्थापित नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास समेत अन्य अधिकारों को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं. सीसीएल प्रबंधन लगातार वादाखिलाफी करता रहा है. समिति के साथ प्रबंधन की कई बार वार्ता हुई, लेकिन समझौता के बिंदुओं को लागू नहीं किया गया. सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से मांग की गयी कि विस्थापन आयोग का गठन अविलंब किया जाये, अन्यथा राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. विस्थापित अपने हक के लिए आंदोलन को लेकर कमर कस लें. प्रबंधन मांग पत्र को लेकर निर्धारित अवधि में वार्ता करें, अन्यथा आंदोलन होगा. बैठक में समिति के महासचिव काशीनाथ केवट, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद महतो, डॉ दशरथ महतो, धनेश्वर महतो, लालमोहन यादव, राजेश गुप्ता, चंदन राम, मुमताज अंसारी, लालमोहन महतो, त्रिलोक सिंह, भागीरथ करमाली आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है