Loading election data...

सीसीएल परियोजना का चक्का जाम करने का निर्णय

सीसीएल परियोजना का चक्का जाम करने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:03 PM

गांधीनगर. संगठित एवं असंगठित मजदूर संघर्ष मोर्चा एकेके ओसीपी की बैठक शनिवार को सामुदायिक भवन कुरपनिया में हुई. खासमहल कोनार परियोजना में संचालित लोकल सेल को सुचारू रूप से चलाने और कोयला का ऑफर देने व सेल के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 30 जुलाई से परियोजना का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि 24 जुलाई को महाप्रबंधक कार्यालय में हुई वार्ता में प्रबंधन ने मांगों पर सहमति जतायी थी, लेकिन इस पर सकारात्मक पहल नहीं की गयी. आंदोलन की तैयारी को लेकर 29 जुलाई को परियोजना के विभिन्न स्थानों में मीटिंग की जायेगी और मोटरसाइकिल व मशाल जुलूस निकाला जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि तीन दशक से भी अधिक समय से यहां कोयला का लोकल सेल चल रहा है और इससे यहां के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है. परंतु दो वर्षों से प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण लोकल सेल मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया है. लोकल सेल मजदूर, सैकड़ों ट्रक चालकों, खलासी, मालिक, डीओ होल्डर के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. सीसीएल प्रबंधन सिर्फ चेहते ट्रांसपोर्टरों को कोयला उपलब्ध करा रहा है. स्थानीय बेरोजगारों, विस्थापित रैयतों पर कोई ध्यान नहीं है. कहा कि परियोजना का उत्पादित 40 फीसदी कोयला लोकल सेल में देना होगा. बैठक में कुरपनिया, कुरपनिया बस्ती, गांधीनगर, बेरमो बस्ती, गांधीनगर, बारीग्राम, तीन नंबर, संडे बाजार, फ्राइडे बाजार, ऊपरघाट के नौ पंचायतों के डिओ होल्डर, ट्रक ऑनर, लदाई मजदूर सहित कई लोग काफी संख्या में शामिल हुए. मुख्य रूप से जमसं के टीनू सिंह, राकोमयू के वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, भाकपा के आफताब आलम खान, आजसू के केंद्रीय सचिव वुचू सिंह, शहनवाज, अभय सिंह, राजेश पासवान, सनी नायर, अजीत वर्मा, जितेंद्र कुमार, सतीश गुप्ता, अशोक सिंह, विक्की, सुरेश रवानी, बबलू रवानी, रवि रंजन, बबलू दुबे, राजू सिंह, मनोज झा, मनोज सिंह पवार, मुन्ना सिंह, हैदर अली, फिरोज मलिक, कमाल मलिक, परवेज अख्तर, रफीक अंसारी, पिंटू ,धर्मेंद्र वर्मा, संजय, लक्ष्मण राम, छोटू, सत्येंद्र सिंह अजय सिंह, सनी नायर, रवि शंकर सिन्हा, सतीश सिन्हा, संजय सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, ज्योति लाला, राजेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version