20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी कर्मियों की मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय

डीवीसी कर्मियों की मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रविवार को डीवीसी यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की बैठक श्रमिक यूनियन के केंद्रीय महासचिव अभिजीत राय की अध्यक्षता में हुई. डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार प्रसाद तथा स्थानीय सचिव राम नारायण राय, कर्मचारी संघ के सचिव सदन सिंह, श्रमिक यूनियन के सचिव बृज किशोर सिंह, चंद्रपुरा के सचिव राजीव कुमार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीवीसी कर्मचारियों पर मुख्यालय प्रबंधन द्वारा लगातार थोपे जा रहे निर्णयों को लेकर रोष प्रकट किया गया. स्मार्ट मीटर, परक्यूसिट, कर्मचारियों के लगातार ट्रांसफर सहित कामगारों के जर्जर क्वार्टर, आवासीय कॉलोनी की सड़कों की खराब स्थिति, लचर बिजली सप्लाई आदि मुद्दे उठाये गये. कहा गया कि डीवीसी कामगारों के आवास में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जायेगा. साथ ही कामगारों की बढ़ती संख्या के कारण कामगारोंं पर काम को लेकर बढ़ रहे दबाव के मसले पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि डीवीसी प्रबंधन यूनियनों को तोड़ना व समाप्त करने पर अमादा है. होने वाले यूनियन चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा गया कि संयुक्त मोर्चा की बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा. कर्मचारियों की समस्याओं और स्मार्ट मीटर के विरोध में आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया. महासचिव अभिजीत राय ने कहा कि डीवीसी कर्मियों की मांगों पर प्रबंधन के साथ यूनियन का सेटलमेंट हुआ था. प्रबंधन मजदूरों का अहित चाहने वाली यूनियनों के दबाव पर इसे लागू नहीं कर रहा है. डीवीसी प्रबंधन की किसी भी मसले पर अपनी कोई पॉलिसी नहीं रह गयी है. पूर्व में डीवीसी कामगारों को सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाती है और उससे ज्यादा खपत होने पर प्रति यूनिट दस पैसा शुल्क लिया जाता था. वर्तमान में दूसरे उपभोक्ताओं की तरह स्मार्ट मीटर के तहत शुल्क वसूलने पर प्रबंधन लगा है. बैठक में अनिल कुमार कर्ण, ध्रुव कुमार, बिनोद कुमार सिंह, पप्पू घांसी, दिनेश प्रसाद, एसएन चौधरी, सविंदर सिंह, अरुण कुमार, दीप नारायण महतो सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें