बेरमो को जिला बनाने को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय

बेरमो को जिला बनाने को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:01 PM

ललपनिया. साड़म पश्चिम पंचायत सचिवालय में शनिवार को मुखिया शोभा देवी की अध्यक्षता में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया. समिति के संयोजक संतोष नायक ने कहा कि मांग को लेकर समिति द्वारा तीन साल से संघर्ष किया जा रहा है. अनुमंडल मुख्यालय से रांची विधानसभा तक पैदल मार्च किया गया. अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में लगातार 86 दिनों तक धरना दिया गया और 30 जनवरी को बेरमो अनुमंडल बंद कराया गया. 31 जुलाई को अनुमंडल में महाजुटान और एक अगस्त को पूरे बेरमो अनुमंडल बंद का आह्वान किया गया है. बैठक का संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया. साड़म पूर्वी मुखिया अनारकली, हजारी मुखिया तारामणि भोक्ता, समाजसेवी एसनुल इस्लाम, पूर्व उप मुखिया विकास जैन, वार्ड सदस्य, सोनी देवी, रीता देवी, अंजली देवी, संजय लाहा, पुष्प जैन, परिमल कुमार डे, मुनव्वर राय, धीरज पासवान, दीपू प्रसाद, शकुंतला देवी, संगीता देवी, कुंती देवी, वृंदा देवी, लक्ष्मी देवी, हेमा देवी, अनीता देवी आदि उपस्थित थे.

कॉलेज परिवार से मिले समिति के पदाधिकारी, मांगा समर्थन

तेनुघाट.

समिति के संयोजक संतोष नायक समेत अन्य पदाधिकारी शनिवार को तेनुघाट स्नातक कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी प्रोफेसरों व कर्मचारियों से मिले. एक अगस्त के बेरमो अनुमंडल बंद को समर्थन देने की मांग की. प्राचार्य सुदामा तिवारी, प्रोफेसर महावीर यादव, दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रेम सागर, श्रीकांत प्रसाद, धनंजय रविदास, रावण मांझी, कालीचरण महतो, संजीव कुमार महराज, विनय यादव, शंकर सिंह सहित सभी कर्मचारियों ने मांग के समर्थन में उतरने का आश्वासन दिया. समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा व महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि 31 जुलाई की रात को अपने-अपने क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाल कर एक अगस्त को बंद रखने की अपील करेंगे. श्री नायक ने बताया कि यदि मांग नहीं मानी गयी तो बेरमो अनुमंडल में अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की जायेगी. अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए समिति तैयार है. सभी पंचायत पंचायत प्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी आंदोलन में शामिल होकर सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version