इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में अभियान शुरू करने का निर्णय
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में अभियान शुरू करने का निर्णय
गांधीनगर. सामाजिक जनसंगठन शोषित मुक्ति वाहिनी की पहल पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में शुक्रवार को संगठन के संडे बाजार स्थित कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस और आरसीएमयू के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. अध्यक्षता शोमुवा के अध्यक्ष श्याम मुंडा व संचालन सचिव मुन्ना सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और संवैधानिक व्यवस्था को बचाने के लिए केंद्र की एनडीए सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है. मौके पर पंचायत स्तरीय संचालन कमेटी का गठन किया गया और निर्णय हुआ कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बैठक कर चुनावी अभियान का श्री गणेश किया जायेगा. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध सिंह पवार, इंटक के वीरेंद्र सिंह, जयनाथ तांती, राकेश नायक, राजेश पासवान, सरोज कुमार, सुरेश त्रिपाठी, प्रकाश महतो, लालचंद महतो, संतोष दिगार, शेर मोहम्मद, गणपत रविदास, रतन निषाद, मुन्ना सिंह, राजू मिश्रा, रामकुमार, छोटू छत्री, पिंटू तिवारी, बाबूचंद किस्कू, शिवनंदन, विचित्रा सोनार, मिन्हाज मंजर, शंकर बेसरा, प्रदीप कुमार, गोपाल रविदास, शफीक अंसारी, प्रमोद रवानी, दीपक सिन्हा, निशांत सिंह, लखन तुरी, सरफराज, अमजद, हलीम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है