टीटीपीएस परियोजना के द्वितीय चरण के विस्तार की मांग को लेकर होगा धरना-प्रदर्शन
टीटीपीएस परियोजना के द्वितीय चरण के विस्तार की मांग को लेकर होगा धरना-प्रदर्शन
ललपनिया. टीटीपीएस परियोजना से जुड़े स्थानीय संवेदकों की बैठक टीटीपीएस सरणा महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता कोदवाटांड़ मुखिया बबलू हेंब्रम ने की. निर्णय लिया गया कि टीटीपीएस परियोजना के द्वितीय चरण का विस्तार कराने की मांग को लेकर संवेदक, स्थानीय बेरोजगार, विस्थापित विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर सोमवार को बृहद बैठक होगी, जिसमें यूनियन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. श्री हेंब्रम ने कहा कि परियोजना का द्वितीय चरण का विस्तार होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलता व क्षेत्र का विकास होता. झारखंड सरकार को राज्य व क्षेत्र के विकास के लिए यह करना होगा. झारखंड आंदोलनकारी केदारनाथ पंडा ने कहा कि 20 साल पूर्व ही द्वितीय चरण का विस्तार हो जाना चाहिए था. वरीय संवेदक आरडी साहू ने कहा कि सरकार को अविलंब इस दिशा में पहल करनी चाहिए. संवेदकों से अपनी एकता बनाए रखने की अपील की गयी. मौके पर वाहिद अंसारी, ताहिर अंसारी, प्रदीप सिंह, नवीन कुमार महतो, पुजारी उरांव, विनोद साहू, बिंदेश्वर साहू, तुलसी महतो, जयप्रकाश नायक, गोविंद हांसदा, विजय चौहान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है