14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का नौवां महाधिवेशन कल

बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का नौवां महाधिवेशन कल

फुसरो. बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के नौवें महाधिवेशन का आयोजन बुधवार को अवध विवाह मंडप फुसरो में होगा. सोमवार की शाम को मकोली मोड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार व महासचिव अनूप कुमार सिन्हा ने कहा कि महाधिवेशन की तैयारी की जा चुकी है. इसमें जिला के सभी टेंट हाउस, लाइट एंड डेकोरेशन के ऑनर व सहयोगी भाग लेंगे. मुख्य अतिथि झारखंड टेंट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल व मुख्य वक्ता एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश चेयरमैन प्रदीप सिंह होंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2004 में एसोसिएशन का गठन किया गया था. एसोसिएशन सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भूमिका निभा रहा है. महाधिवेशन में कोलकाता, रामगढ़, झरिया, बोकारो आदि के थोक विक्रेता स्टॉल लगायेंगे. महासचिव ने कहा कि संगठन की ओर से महाधिवेशन में समाज के वरीय पदाधिकारी सपन ओझा व रामनाथ यादव को सम्मानित करते हुए विदाई दी जायेगी. महाधिवेशन से पूर्व पुराना बीडीओ ऑफिस से कार्यक्रम स्थल तक बाइक जुलूस निकाला जायेगा.

प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव राजेश कुमार भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रवक्ता लखेश्वर सिंह, मदन कुमार, कोषाध्यक्ष समरेश कुमार महतो, सत्येंद्र शर्मा, प्रेम रवानी, संतोष महतो, बैजू मालाकार, मदन गुप्ता, पिंटू नायक, इजराउल हक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें