BOKARO NEWS : गरीबों की सेवा में जीवन समर्पित कर दिया : माधव लाल
BOKARO NEWS : गोमिया सीट के लिए पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद न्यू बस स्टैंड में नामांकन सभा की.
ललपनिया. गोमिया सीट के लिए पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद न्यू बस स्टैंड में नामांकन सभा की. उनके पिता पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि एकीकृत बिहार व झारखंड में मंत्री बना, जिसमे आप सभी का योगदान रहा. गरीबों की सेवा में जीवन समर्पित कर दिया. अपने राजनीति जीवन में भ्रष्टाचार को कभी भी प्रश्रय नहीं दिया. गोमिया विधान सभा की जनता को मान सम्मान दिलाने के लिए जुटा रहा. पुत्र प्रकाश लाल सिंह ने आप सभी के समर्थन व आशीर्वाद से मैदान में हैं. आप उन्हें जोरदार समर्थन करें और भारी मतों से जीत दिलाएं. प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि वचन देता हूं कि पिता के मार्गदर्शन पर चल कर गोमिया के विकास में भागीदारी निभाऊंगा. बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में विकास करना प्राथमिकता होगी. सभा को पूर्व जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, दिलीप सिंह, बबलू यादव, मुमताज अंसारी, वारिश, फूलचंद केवट, रमेश महराज, दिलीप सिंह, श्रीकांत जगन्नाथ करमाली, रंजीत शाह, जयप्रकाश रविदास, सुनील कपरदार, डाॅ राजेश, सिद्धेश्वर प्रजापति, हरिहर शाह, प्रेमचंद कालिंदी, मोहब्बत मुबारक, मो जिलानी आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन अजीत नारायण प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन सूरज लाल सिंह ने किया. सभा में मुरली केवट, उरांव विनोद जैन, महेंद्र साव, राजेश भंडारी, अशोक राम, केदार रवानी, प्रदीप रवानी, आदित्य पांडेय, अंकुश भंडारी, वासुदेव यादव, दिलीप रवानी, आकाश कुमार, अशोक पांडे, अशोक सिंह ,जगदीश महतो, खिरोधर महतो, देवनारायण यादव, राजेश भंडारी, गौतम भंडारी, विद्यानंद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है