संत निरंकारी सत्संग भवन में समर्पण दिवस मनाया गया
संत निरंकारी सत्संग भवन सोलागीडीह चास बोकारो के तत्वावधान में किया गया आयोजन
चास. सोमवार को पूरे विश्व में निरंकारी जगत ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया. इसके तहत संत निरंकारी सत्संग भवन सोलागीडीह चास बोकारो के तत्वावधान में पूरे साध संगत ने निरंकारी मिशन के पूर्व गुरु सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन को याद किया .श्रद्धालुओं ने बाबा जी के जीवन, विचारों, उपदेशों एवं मानवता के लिए किए गए कार्यों को याद किया. गुरु गद्दी से सेवा कर रहे चंदनकियारी मुखी सह चास प्रभारी परम पूज्य महात्मा कमलेश चंद्र द्वारा सदगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया. उनके बताए गए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी गयी. बोकारो जिला के सभी मुख्य महात्मा सहित नारायण राम, संचालक अनंत कुमार सिन्हा, ब्रह्मदेव, पंचू महतो, दीनदयाल, महादेव महतो इंद्राणी, फूल कुमारी, सुमित्रा, बिंदु देवी, दिलीप मौजूद थे.
ब्रह्मर्षि परिवार बोकारो का मिलन समारोह
बोकारो. ब्रह्मर्षि परिवार बोकारो का मिलन समारोह रविवार की देर शाम सेक्टर 09 स्थित निजी विद्यालय में हुआ. अध्यक्षता बैजनाथ प्रसाद शर्मा व विषय प्रवेश कमलेश राय ने किया. डॉ नरेंद्र कुमार राय ने कहा कि संगठित होकर परिवार को नयी ऊंचाई पर ले जाया जा सकता है. राजीव राय, राकेश कुमार राय ने भी संबोधित किया. संचालन देव नारायण सुधांशु व धन्यवाद ज्ञापन नग नारायण प्रसाद शाही ने किया. मौके पर सरोज कुमार पांडेय, सर्वेश चौधरी, शशिभूषण सिंह, नरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, कृष्णकांत सिंह, दिवाकर सिंह, संतोष तिवारी, मिथिलेश कुमार पांडेय, सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार ठाकुर, सत्येंद्र तिवारी, बिनोद कुमार, नवलेश कुमार, बिनोद कुमार, संजय कुमार, सियाराम कुमार, शंकर भगवान सिंह, सरोज कुमार, रामयस ओझा व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है