बोकारो में आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर 12:35 बजे होगी जन सभा, भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:48 PM

बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो सी स्थित मैदान में मंगलवार को (21 मई) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोकारो आयेंगे. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो के समर्थन में 12:35 बजे दोपहर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर सोमवार को एनएसजी टीम व दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम बोकारो पहुंच चुकी है. सभा स्थल पर सुबह से लेकर दोपहर तक बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एनएसजी टीम के डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार व दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद थे. श्री सिंह के बोकारो आगमन को लेकर बोकारो पुलिस एक्शन मोड में है. सभा स्थल पर सुबह 10 बजे से ही बोकारो पुलिस के 70 अधिकारी सहित 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है. कंट्रोल रूम से भी चुनावी सभा पर सुरक्षा को लेकर नजर रखी जायेगी. सुरक्षा कारणों से सभा स्थल की तैयारी में जुटे मजदूरों के बारे में पूरी पड़ताल की गयी. चुनावी सभा स्थल पर सुबह से ही बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर छह इंस्पेक्टर डी किस्कू, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम सहित विभिन्न थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सभा समाप्ति तक तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version