बोकारो. 10 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोकारो आयेंगे. सेक्टर दो सी में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री सिंह के बोकारो आगमन को लेकर बोकारो पुलिस एक्शन मोड में है. बुधवार को चयनित सभा स्थल का सिटी डीएसपी आलोक रंजन व बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने निरीक्षण किया. दोनों पुलिस अधिकारियों ने सभा के लिए बन रहे पंडाल व आसपास क्षेत्र का जायजा लिया. सुरक्षा कारणों से सभा स्थल की तैयारी में जुटे मजदूरों के बारे में पूरी पड़ताल की. निर्माणाधीन स्थल पर उपस्थित भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी से दोनों पुलिस पदाधिकारी श्री रंजन व श्री दास ने जानकारी ली. सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा रही है. बता दें कि रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर सेक्टर एक स्थित बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवास में मंगलवार को बैठक हुई थी. इसमें जिलाध्यक्ष जयदेव राय, जिला महामंत्री संजय त्यागी, रोहित लाल सिंह, विनय किशोर, मनोज सिंह, कमलेश राय, माथुर मंडल, अनिल सिंह, मुकुल ओझा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है