19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो की मुखिया कविता सिंह दिल्ली के गणतंत्र दिवस में होंगी स्पेशल गेस्ट, जानें किस वजह से हुआ है चयन

Delhi Republic Day 2025: बोकारो की मुखिया कविता सिंह को स्पेशल गेस्ट के रूप में दिल्ली के गणतंत्र दिवस के अवसर आमंत्रित किया गया है. इस संबंध में स्वच्छता विभाग भारत सरकार द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.

बोकारो, राकेश वर्मा: बोकारो के बेरमो प्रखंड स्थित कुरपनिया पंचायत की मुखिया कविता सिंह इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. वे 22 जनवरी को बोकारो से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. इस बाबत जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेषित कर जानकारी दे दी है.

किन वजहों से स्पेशल गेस्ट के रूप में हुआ चयन

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली में भाग लेने हेतु हर घर सत्यापित गांवों में जहां पेयजलापूर्ति योजनाओं को पंचायत और स्वच्छता समिति को संचालन और रख-रखाव के लिए हस्तांतरित किया गया है. उन गांवों से बेस्ट परफॉर्मिंग सहिया अथवा मुखिया को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसी के तहत मुखिया कविता सिंह का चयन किया गया है. बता दें कि कविता के अलावा जामताड़ा, खूंटी एवं सिमडेगा जिले से भी मुखिया और जलसहिया का चयन हुआ है. झारखंड से कुल 4 मुखिया और 2 जलसहिया का चयन हुआ है.

गणतंत्र दिवस से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहा मुखिया कविता सिंह ने

इस संबंध में मुखिया कविता सिंह ने कहा कि पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल नल योजना घर-घर तक पहुंच रहा है. लोगों को इससे समुचित लाभ भी मिल रहा है. आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य प्रतिनिधियों, जलसहिया और ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत में सरकार के विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है और ग्रामीणों को हर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है.

Also Read: Giridih News: गिरिडीह में मवेशी लदे दो ट्रक जब्त, सीमा पार भेजने की थी तैयारी, दो लोग पुलिस हिरासत में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें