फुसरो गोली कांड के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
फुसरो गोली कांड के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
फुसरो. फुसरो बाजार के मोती अलंकार ज्वेलर्स में 17 मई को हुए गोली कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा व्यवसायी संघ फुसरो का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रांची में डीजीपी से मिला. ज्ञापन भी सौंपा. संघ के संरक्षक देवी दास व अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि फुसरो बाजार में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद अन्य व्यापारियों में दहशत है. प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अभी तक असफल है. अपराधी फुसरो बाजार के अन्य व्यापारियों से भी काॅल व मैसेज कर रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इससे व्यवसायियों व उनके परिवार में खौफ है. व्यवसायी अपनी दुकान खोलने से भी घबराने लगे हैं. डीजीपी ने कहा कि मामले में पुलिस जुटी हुई है. अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है