संवेदक के आवास के पास शव रख कर मुआवजा की मांग

BOKARO NEWS : गोमिया में संवेदक के आवास के पास शव रख कर मुआवजा की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:57 PM

ललपनिया. गोमिया के तुलबुल निवासी विनोद प्रजापति (45 वर्ष) की मौत चाईबासा में इलाज के दौरान गुरुवार को हो गयी थी. वह चाईबासा में संवेदक के जैन के अधिक कार्यरत थे. परिजन व ग्रामीण चाईबासा पहुंचे और कागजी प्रक्रिया के बाद शव लेकर शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे गांव पहुंचे. शनिवार की सुबह शव को गोमिया के साड़म बाजार में संवेदक के आवास के पास रख कर मुआवजा की मांग की. इससे आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा. सूचना पाकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, जिला अध्यक्ष शेखर प्रजापति आदि पहुंचे. इनकी उपस्थित में वार्ता हुई. संवेदक द्वारा तीन लाख रुपया मुआवजा देने की बात मानी गयी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता महादेव प्रजापति, चित्तरंजन साव, फिकरु साव, परमानंद प्रजापति, बसंत प्रजापति, निर्मल प्रजापति, बालगोविंद प्रजापति, योगेंद्र प्रसाद, धीरन प्रजापति, पप्पू प्रजापति, झरी प्रजापति सहित कई लोग थे. वार्ता के बाद परिजन शव गांव ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version