झारखंड विस्थापन आयोग गठन की मांग

एक माह के अंदर आयोग का गठन नहीं हुआ, तो समिति करेगी आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:52 AM

बेरमो फोटो जेपीजी 13-1 बैठक में उपस्थित विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के नेता व स एक माह के अंदर आयोग का गठन नहीं हुआ, तो समिति करेगी आंदोलन फुसरो नगर. विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की बैठक करगली में समिति अध्यक्ष लखनलाल महतो की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इस दौरान समिति के नेताओं ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से झारखंड विस्थापन आयोग का गठन कर राज्य के विस्थापितों के साथ न्याय दिलाने की मांग की. कहा कि वर्ष 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विस्थापन आयोग गठन की घोषणा की थी. लेकिन दो साल बीतने के बाद भी इसे मूर्तरूप नहीं दिया गया. कहा : एक माह के अंदर विस्थापन आयोग का गठन नहीं किया गया, तो समिति आंदोलन करेगी. नेताओं ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन समिति के साथ हुए समझौता को लागू नहीं कर रहा है. विस्थापितों के मामले को लेकर सीएमडी स्तर से लेकर ढोरी, कथारा व बीएंडके एरिया जीएम से कई बार वार्ता हो चुकी है. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. इसमें बेरमो कोयलांचल के विस्थापितों में रोष पनप रहा है. मौके पर समिति के महासचिव काशीनाथ केवट, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद महतो, मो जहांगीर, श्याम महतो, लालमोहन यादव, राजेश गुप्ता, तार सिंह, मंटू गिरि सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version