पीएम आवास योजना के लिए सीसीएल से एनओसी देने की मांग

पीएम आवास योजना के लिए सीसीएल से एनओसी देने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:54 PM

फुसरो. सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के साथ आजसू नेताओं की बैठक बुधवार की शाम को करगली ऑफिसर्स क्लब में हुई. अध्यक्षता जीएम के रामाकृष्णा व संचालन कार्मिक प्रबंधक पीके सिंह ने किया. पूर्व में आजसू के केंद्रीय सचिव सह सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो द्वारा दिये गये मांग पत्र पर चर्चा की गयी. श्री महतो ने कहा कि विस्थापितों की जमीन सीसीएल प्रबंधन ने वर्षों पूर्व अधिग्रहीत की है. इसके कारण लोग केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जा रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रबंधन पीएम आवास योजना के लिए जमीन का एनओसी दे और पेयजल मुहैया कराये. अन्यथा सीसीएल का चक्का जाम किया जायेगा. दूसरी ओर से जिसकी एक इंच जमीन सीसीएल ने अधिग्रहीत नहीं की है, वैसे लोग अवैध कब्जा कर मकान बना लिये है और सीसीएल की बिजली व पानी का लाभ ले रहे हैं. इसे रोकने में प्रबंधन विफल है. जीएम ने कहा कि मांगों पर गहनता से विचार के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मांगों को लेकर मुख्यालय स्तर पर भी बातचीत की जायेगी. जमीन का एनओसी देना, स्थानीय स्तर का मामला नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जायेगी. कहा कि 10 दिनों में कडमाडीह जलापूर्ति का योजना को टेंडर में डाल दिया जायेगा. जरीडीह बस्ती पेयजलापूर्ति को लेकर मार्च में प्रपोजल लेकर दामोदर नदी किनारे ह्यूम पाइप बिछा कर पानी सप्लाई की जायेगी. मौके पर अधिकारियों में केडी प्रसाद, सौरभ कुमार, बीके ठाकुर, संजीत सिंह, आजसू के महेश देशमुख, महादेव महतो, कृष्णा महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version