Loading election data...

बोकारो थर्मल में डीवीसी की नयी यूनिट की स्थापना की मांग

बोकारो थर्मल में डीवीसी की नयी यूनिट की स्थापना की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 12:06 AM

बोकारो थर्मल. डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में बुधवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और डीवीसी मजदूर संघ की बैठक हुई. संघ ने बोकारो थर्मल में डीवीसी की एक नयी यूनिट की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया. सरकार से वित्तीय सहायता का अनुरोध किया, ताकि नयी यूनिट की स्थापना और अन्य विकास परियोजनाओं को सुविधाजनक बनाया जा सके. डीवीसी में अप्रेंटिसशिप कर चुके 130 लोगों की नियुक्ति पर जोर दिया. महासचिव टीके दास और प्रभारी सुजीत रॉय ने मंत्री को डीवीसी कर्मचारियों के मुद्दों पर एक ज्ञापन दिया. मुद्दों पर चर्चा करने को दिल्ली में बैठक करने का अनुरोध किया गया. मौके पर विश्वरूप दासगुप्ता, शिवानी रॉय, चंद्राणी अधिकारी, एसएन बेरा और अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version