ठगी के आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार करने की मांग

एसपी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:40 AM

बोकारो.

बोकारो के रहनेवाले गोपाल कुमार झा, सुकदेव प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, दीपक कुमार व श्रीलाल यादव ने शनिवार को बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को आवेदन देकर बीएसएल के जीएम हीराधन प्रसाद यादव (इलेक्ट्रिकल – एसएमएस टू एंड सीसीएस, कर्मचारी संख्या 677669) की गिरफ्तारी की मांग की है. आवेदन में कहा कि सेक्टर चार थाना, बालीडीह थाना, माराफारी थाना सहित अन्य जगहों में जीएम हीराधन प्रसाद यादव के खिलाफ नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. साथ कहा है कि जल्द कार्रवाई नहीं की गयी, तो 30 जून को सेवानिवृत्ति के बाद आरोपी सदा के लिए फरार हो सकते हैं. कहा कि आरोपी अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव व पुत्र कुमुद रंजन यादव के नाम पर बीएसएल में कांट्रैक्ट दिलाने व एजुकेशन संस्थान में नियोजन दिलाने की नाम पर लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. श्री यादव विभाग से 80 प्रतिशत पीएफ की निकासी भी कर चुके हैं. सेक्टर चार डी के आवास को भी खाली कर चुके हैं. परिवार सहित गायब हैं. 30 जून को रिटायर होनेवाले हैं. एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि विभिन्न थाना में दर्ज कांड के आधार पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर न्याय दिलायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version