फुसरो बाजार में बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग
फुसरो बाजार में बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग
फुसरो. फुसरो बाजार में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर युवा व्यवसायी संघ फुसरो की ओर से बुधवार को फुसरो सब स्टेशन में एसडीओ कामेश्वर ठाकुर को पत्र सौंपा गया. अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि फुसरो बाजार में बिजली मरम्मत के लिए रात्रि सेवा में कर्मचारी बहाल किया जाये. अभी रात आठ बजे के बाद कहीं बिजली खराब हो जाये तो अगले दिन सुबह में ही मरम्मत होती है. साथ ही सब स्टेशन हेल्प लाइन को सुचारू रूप से संचालित किया जाये. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली समस्या के कारण फुसरो शहरी जलापूर्ति तीन दिनों से बंद है. इस पर एसडीओ ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया. मौके पर संघ के सचिव बैजू मालाकार, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, संरक्षक मो कलाम, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है