BOKARO NEWS : कुमार जयमंगल सिंह को स्वास्थ्य मंत्री बनाने की मांग
BOKARO NEWS : बेरमो के नवनिर्वाचित विधायक कुमार जयमंगल को स्वास्थ्य मंत्री बनाने की मांग की उनके समर्थक कर रहे हैं.
फुसरो. कांग्रेस नेत्री डॉ उषा सिंह ने सोमवार को शास्त्री नगर फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बेरमो के नवनिर्वाचित विधायक कुमार जयमंगल को स्वास्थ्य मंत्री बनाने की मांग की है. कहा कि जनता को स्थिर सरकार बनाने के लिए धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच साल में बेहतर कार्य किया है. कोरोनाकाल में भी अच्छा कार्य किया है. हेमंत सरकार ही झारखंड का विकास कर सकती है. कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में जो विकास का कार्य किया है, उसी आधार पर जनता ने वोट दिया है. उन्होंने जाति व धर्म देखकर विकास कार्य नहीं किया है. उनके पिता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह स्वास्थ्य मंत्री रहते काफी विकास का कार्य किया था. कुमार जयमंगल को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया तो बेरमो में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा. उनके मंत्री बनने से बेरमो में एक अच्छा अस्पताल इमरजेंसी सुविधा के लिए बनाने का प्रयास करेंगे. साथ ही ब्लड बैंक, डायलिसिस के लिए अस्पताल में व्यवस्था करवायेंगे. मंत्री बनने से कार्य करने की उर्जा भी बढ़ेगी.
गांधीनगर.
बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की लगातार दूसरी जीत की खुशी में सोमवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बोकारो कोलियरी शाखा कमेटी की ओर से कार्यालय परिसर में मिठाइयां बांटी गयी. क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार, शाखा सचिव किशोरी शर्मा, अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, सहायक सचिव तापस राय, सुशील सिंह आदि ने कहा कि जनता ने कुमार जयमंगल सिंह को उनके काम का दाम दिया है. उन्हें मंत्री बनाया जाना चाहिए. इससे राज्य के साथ-साथ बेरमो कोयलांचल का भी सर्वांगीण विकास होगा. मौके पर मुन्ना सिंह, मनोज झा, राजू मिश्रा, अमित रवानी, बबलू कुमार, भानु प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, राहुल वर्मा, पीतांबर मुंडा, ईश्वर महतो, सुखदेव महतो, अर्जुन राम, इंद्रदीप, एसके दयाल, रीना कुमारी, सुनीता देवी, मीणा मुंडा, किशोर हरि, सुशीला देवी, वीणा देवी, भारती कुमारी, अश्विनी देवी, पूनम देवी, ब्रह्मदेव दुसाध, माधुरी सेनगुप्ता, सुमंती, बीना देवी, संतरा, संतोष सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है