गोमिया.
स्वांग स्थित नेहरू ग्राउंड में रविवार की शाम को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने कोलकाता में मेडिकल इंटर्न की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले पर रोष जताते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. लोगों ने मृतका के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विधायक डाॅ लंबोदर महतो ने कहा कि एक होनहार मेडिकल छात्रा के साथ ऐसा जघन्य अपराध दुखद है. मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज ने कहा कि इस घटना से देश मर्माहत है और घटना की निष्पक्ष जांच की जाये. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, मुखिया तारामणि देवी, पंसस सुशीला देवी, भाजयुमो गोमिया मंडल अध्यक्ष रोहित यादव, आजसू पार्टी मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव, ओमप्रकाश शर्मा, दुलाल प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, शंभू लाल, शीला रानी, सोनी देवी, दीपक कुमार, रंजित कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है