टीटीपीएस परियोजना को वित्तीय संकट से उबारने की मांग

टीटीपीएस परियोजना को वित्तीय संकट से उबारने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:23 AM

ललपनिया. एक्टू से संबद्ध झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन की टीटीपीएस ललपनिया शाखा की बैठक शनिवार को हुई. सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर टीटीपीएस परियोजना के वित्तीय हालात को सुधार करने की मांग की है. लगभग 35 वर्ष पूर्व टीटीपीएस परियोजना का निर्माण हुआ था, लेकिन आज भी विस्थापितों की समस्या बनी हुई है. परियोजना का द्वितीय चरण का विस्तार नहीं होने से सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है. टीटीपीएस ललपनिया के ब्रेक मेंटेनेंस के सभी संवेदक ठेकेदारों को लगभग पांच माह से पैसा नहीं मिलने के कारण मजदूरों में रोष है. टीवीएनएल को 60 करोड़ की जगह मात्र प्रतिमाह 20 से 30 करोड़ रुपया जेवीएनएल द्वारा दिया जा रहा है, जबकि टीवीएनएल द्वारा प्रतिमाह लगभग 90 से 95 करोड़ रुपये की बिजली दी जा रही है. टीवीएनएल का जेबीवीएनएल पर हजारों हजार करोड़ रुपया बकाया है. बकाया मिल जाने पर ठेकेदारों का बिल भुगतान, प्लांट के अन्य कार्य और द्वितीय फेज का विस्तार कार्य शुरू हो सकेगा. श्री यादव ने बताया कि पत्र की प्रतिलिपि बगोदर विधायक विनोद सिंह को भी दी गयी है और मामले को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया गया है. अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version