Bokaro News : टीवीएनएल को आर्थिक संकट से उबारने की मांग
Bokaro News : टीवीएमयू ललपनिया की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक पत्र रविवार को प्रेषित कर आर्थिक संकट से गुजर रहे टीवीएनएल के लिए 500 करोड़ रुपये भुगतान कराने की मांग की है.
महुआटांड़. टीवीएमयू (तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन) ललपनिया की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक पत्र रविवार को प्रेषित कर आर्थिक संकट से गुजर रहे टीवीएनएल के लिए 500 करोड़ रुपये भुगतान कराने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि मंत्री योगेंद्र प्रसाद को भी यूनियन महामंत्री बबूली सोरेन ने सौंपी है. इसमें कहा कि बिजली आपूर्ति के एवज में टीवीएनएल का जेबीवीएनएल के पास 6500 करोड़ रुपये बकाया है. अप्रैल 2024 से प्रतिमाह जेबीवीएनएल 55 से 60 करोड़ रुपये की जगह 20 से 22 करोड़ रुपये ही दे रहा है. जबकि, प्रतिमाह टीवीएनएल 80 करोड़ रुपये की बिजली आपूर्ति कर रहा है. टीवीएनएल को 25 से 30 करोड़ रुपये प्रतिमाह सीसीएल को कोयला आपूर्ति के एवज में ही भुगतान करना होता है. आर्थिक संकट के कारण टीवीएनएल के कर्मियों को परिवहन भत्ता, एमएसीपी एरियर, सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन एरियर, ग्रेच्युटी आदि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इधर, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने यूनियन को आश्वस्त किया है कि सरकार इस मामले में गंभीर है और सकारात्मक कार्रवाई के लिए पहल की जा रही है.
निगम की ओर से भी हुआ है पत्राचार
जानकारी के मुताबिक, एक माह पूर्व टीवीएनएल मुख्यालय की ओर से भी जेबीवीएनएल अधिकारियों को पत्राचार किया गया है. इसमें अप्रैल 2024 से काटी गयी राशि को जोड़ कर भुगतान करने सहित बकाया 6200 करोड़ रुपये में से भुगतान करने का आग्रह किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है