रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग

रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:50 AM

गोमिया. विस्थापित संघर्ष समिति गोमिया की बैठक मंगलवार को पलिहारी गुरुडीह पंचायत में समिति के अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में हुई. श्री महतो ने कहा कि रैयतों के सकारात्मक सहयोग के बावजूद रेल ओवरब्रिज के निर्माण में विलंब होना दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्य में तेजी लायी जाये. सचिव राकेश कुमार ने कहा कि लंबे संघर्ष व प्रयास के बाद ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन प्रशासन की उदासीनता की वजह से कार्य धीमी गति से हो रहा है. मामले को लेकर समिति का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों व जिला प्रशासन से मिलेगा. इसके बाद जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जायेगा. कहा कि अन्य जगहों पर रैयतों के विरोध की वजह से रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लटका हुआ है. लेकिन यहां रैयतों व स्थानीय लोग सहयोग कर रहे हैं. बैठक में मुकेश कुमार, चमन प्रजापति, सूरज कुमार, अश्विनी कुमार, अजय कुमार, रतनलाल प्रसाद, किशोर कुमार, नंदू कुमार निरंजन साहू, दिलीप तिवारी, तुंगेश्वर तिवारी, महेश चौधरी, भुवनेश्वर कुमार, विनोद कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, रोहित पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version