12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसचिवीय कर्मियों की मांगें जायज, सदन में उठायेंगे मामला : बिरंची नारायण

झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल चौथे दिन भी रही जारी, कर्मचारियों को मिला विरोधी दल के मुख्य सचेतक का साथ

बोकारो. अनुसचिवीय कर्मियों की हर मांग जायज है. कर्मियों पर काम का बहुत भार है. बावजूद इसके उनका ग्रेड पे बहुत कम है. कर्मचारियों ने सरकार के पास मांग को लेकर हर स्तर से फरियाद की. विवश होकर हड़ताल कर रहे हैं. कर्मियों की हर मांग को जोरदार तरीके से सदन में उठाने का काम होगा. ये बातें झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कही. श्री नारायण ने गुरुवार को झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन दिया. श्री नारायण ने कहा कि राज्य सरकार कर्मियों की अनदेखी कर रही है. संघ की अनिश्चितकालीन हड़तान चौथे दिन भी जारी रहा. हड़ताल के कारण बोकारो समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय के साथ सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय में काम प्रभावित हुआ.

वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती, तब तक झारखंड के सभी अनुसचिवीय कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. एलडीसी का वेतनमान ग्रेड पे 2400 रुपये करने, समाहरणालय सहित सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल में पदों का सृजन हो, ताकि काम जनता का काम तेजी से हो. आउटसोर्सिंग की प्रथा समाप्त कर संविदा पर रखते हुए कर्मियों की सेवानिवृत्ति की सीमा 60 वर्ष हो. चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति मिले.

बोकारो में कई काम हो रहा प्रभावित :

हड़ताल के कारण जिला में विधायक मद, भू-अर्जन, म्यूटेशन, एसडीओ कोर्ट, डीसी कोर्ट, आपूर्ति, योजना, पंचायत, चुनाव संबंधित, विभिन्न सर्टिफिकेट संबंधित काम प्रभावित हो रहा है. अनुमान के मुताबिक हड़ताल के कारण जिला में हर दिन आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा है. लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन काम नहीं होने के कारण परेशान हो रहे हैं.

ये थे मौजूद

: मौके पर नारायण प्रसाद वर्मा, सुकुमार प्रसाद मरांडी, मनोरंजन कुमार निराला, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अंबिका प्रसाद बाउरी, सुनील चंद्र पाल, शारदा कुमार हंसदा, मनोज कुमार, प्रभाकर सिंह चौधरी, रश्मि कुमारी, नेहा मोहन, कृष्णा प्रिया, इशरत प्रवीण, शारदा मुर्मू, मेरी मास्था मालतो, बिरसामुनी होरो, संतोष किस्कु, मनोज रजक, शिवशंकर यादव, संजय कुमार, सुदर्शन राम, हेमेंद्र महतो व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें