Bokaro News : मतदान में भागेदारी से लोकतंत्र होगा मजबूत : एसडीओ

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 2:03 AM
an image

Bokaro News : एसडीओ चास प्रांजल ढांडा ने कहा कि मतदान आपका संविधान से प्राप्त मौलिक अधिकार है. इसका सम्यक उपयोग आपका राष्ट्र निर्माण के प्रति कर्तव्य भी है. आप अपना मताधिकार का प्रयोग कर उत्तरदायी सरकार बनाने में सहयोग दें. याद रखें मतदान से आपकी उदासीनता राष्ट्र को कमजोर करेगी. मतदान में भागेदारी से लोकतंत्र मजबूत होगा. सरकार में जनभागीदारी होगी व सरकार आपके प्रति जवाबदेह होगी. ये बातें चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में शनिवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एसडीओ चास प्रांजल ढांडा ने स्कूल के शिक्षकों व अभिभावकों से कही.

एसडीओ ने आगे कहा : यदि आपका नाम मतदाता सूची में है, तो किसी सरकारी पहचान पत्र या आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट लेकर, बूथ पर पहुंचें. अपना मतदान अवश्य करें. स्वयं भी मतदान करें और अपने आस पास पड़ोस के लोगों को भी प्रोत्साहित करें. मौके पर स्कूल सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद कुमार, सुप्रिया चौधरी सहित अभिभावक मौजूद थे.

डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल से निकली मतदाता जागरूकता रैली

डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर नौ की ओर से शनिवार को रानीपोखर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से बच्चों ने स्लोगन लगे तख्ती लेकर गांव के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस दौरान बच्चों ने पहले मतदान, फिर जलपान, मतदान हमारा अधिकार है, 20 नवंबर को जरूर करेंगे मतदान आदि नारे भी लगाये. रैली रामडीह मोड़ में समाप्त हुई. मौके पर स्निग्धा बोस, वंशिखा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version