6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए अभियान, ढाहा गया घर

अवैध कब्जा कर बनाये गये कई मकानों का तोड़ने का निर्देश

प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल.

बेरमो वन प्रक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर और कंजकिरो मौजा में वन भूमि की जमीन पर कब्जा कर चहारदीवारी एवं घर का निर्माण हटाने को लेकर गुरुवार को वन विभाग की ओर से बोकारो वन प्रमंडल के डीएफओ के निर्देश पर प्रोबेशन आइएसएफ अधिकारी संदीप शिंदे के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान में बोकारो वन प्रमंडल अंतर्गत चास एवं बेरमो रेंज ऑफिस के कई अधिकारी एवं महिला पुरुष वन रक्षी तथा बोकारो थर्मल थाना के निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, अनि धनंजय सिंह जवानों के साथ शामिल थे. हरिजन बस्ती ईंट भट्ठा के सामने वन भूमि की काफी जमीन पर पत्थरों से अस्थायी रूप से खड़ी की गयी चहारदीवारी को जेसीबी की मदद से ढाह दिया गया. साथ ही साबिर अंसारी का निर्मित पक्का का मकान को भी ढाह दिया गया. कंजकिरो मौजा के पिलपिलो मोड़ पर घेरावन भी तोड़ा गया. वहां पर मकई और अरहर दाल की खेती की गयी थी. पूरी कार्रवाई की ड्रोन कैमरा से रिकार्डिंग की जा रही थी. बाद में प्रोबेशन आइएसएफ अधिकारी ने कई लोगों को उनके द्वारा बनाए गए पक्के मकानों को हटा लेने का भी निर्देश दिया. उन्होंने मकान नहीं हटाने की स्थिति में प्राथमिकी के अलावा फाइन करने की भी बात कही.

प्राथमिकी दर्ज कर की जायेगी कार्रवाई :

प्रोबेशन अधिकारी संदीप शिंदे ने पूछे जाने पर कहा कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली थी कि बोकारो थर्मल के उक्त स्थान के अलावा नूरी नगर के समीप वन भूमि पर कब्जा कर कई मकान बना लिये गये हैं. साथ ही कब्जा कर जमीन को घेरा जा रहा है. कहा कि शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई की गयी है. कहा कि वन भूमि की जमीन पर अवैध कब्जा करना कानूनन अपराध है और इसके लिए पूर्व में सभी को नोटिस भी जारी की गयी है. वन भूमि की जमीन पर मकान बनाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें