संयुक्त ट्रेड यूनियनों ने जीएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
आउटसोर्सिंग कार्य पर रोक लगाने व डिपार्टमेंटल मशीनों को अन्यत्र भेजने का विरोध
कथारा.
सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी बचाओ अभियान के तहत आउटसोर्सिंग कार्य पर रोक लगाने, डिपार्टमेंटल मशीनों के अन्यत्र भेजने के विरोध में शुक्रवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन क्षेत्रीय कमेटी ने जीएम कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया और तीन सूत्री ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधन को सौंपा. मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल एवं एटक उपाध्यक्ष लखनलाल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के पूर्व मजदूरों एवं जारंगडीह कोलियरी में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़े लोगों ने भव्य रैली निकाली, जो मुख्य सड़क मार्ग होते हुए जीएम कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता एटक जोनल अध्यक्ष चंद्रशेखर झा, संचालन सीटू शाखा सचिव निजाम अंसारी ने किया. मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन एक साजिश के तहत आउटसोर्सिंग कार्य को बढ़ावा देते हुए डिपार्टमेंटल मशीनों एवं मैन पावर को अन्यत्र भेजकर कोलियरी के सारे कार्य को बंद कर देना चाहता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रबंधन ने तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया तो विरोध में सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. वहीं पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि अपने हक अधिकार के लिए जब-जब मजदूर वर्ग ने संघर्ष किया, उनके सामने प्रबंधन को झुकना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में वह हमेशा मजदूरों के साथ हैं. जबकि एटक उपाध्यक्ष लखनलाल महतो ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में कोल इंडिया के मजदूर वर्ग खतरे में हैं. इससे बचने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जारंगडीह में डिपार्टमेंट मशीनों को अन्यत्र भेजने का काम पर प्रबंधन ने बंद नहीं किया तो विरोध में सारा काम ठप कर देंगे. उन्होंने इसके विरोध में एक दिन काला बिल्ला लगाकर मजदूरों को काम करने की सलाह दी. एक्टू के बालेश्वर गोप ने कहा कि मुनाफा देने वाली जारंगडीह कोलियरी को प्रबंधन साजिश के तहत डिपार्टमेंटल कार्य को बंद कर आउटसोर्सिंग से चलाना चाहती है, जिसे चलने नहीं दिया जायेगा. सीटू के प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि प्रबंधन द्वारा इस नीति व निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो विरोध में संपूर्ण कथारा क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जायेगा. आफताब आलम खान ने कहा कि जारंगडीह कोलियरी को जिंदा रखने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी को भागना होगा. सीटू के निजाम अंसारी ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों के प्रति प्रबंधन की मंशा साफ नहीं है. एकजुटता के साथ इसका विरोध करना होगा. इसके अलावा जिप सदस्य शहजादी बानो, मोर्चा के अजय कुमार सिंह, रामेश्वर कुमार मंडल, गणेश राम, इकबाल अहमद, कामोद प्रसाद, पूर्व मुखिया इम्तियाज अंसारी आदि ने भी सभा को संबोधित किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन बालगोविंद मंडल ने किया. इस अवसर पर मथुरा सिंह यादव, रामेश्वर चौधरी, नवीन कुमार विश्वकर्मा, मंजूर खान, वसंत ओझा, तुलसी, राजेंद्र चौधरी, वेदव्यास चौबे, अजय कुमार साव, अरविंद कुमार ओझा, संजय राम, नरेश राम, मो. नसीम, मो. अयूब अंसारी, मुकेश कुमार सेनापति सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है