दुगदा. दुगदा के बुढ़ाडीह गांव के पास बीसीसीएल के सोलर प्लांट निर्माण कार्य में रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. नेतृत्व विस्थापित रैयत मोर्चा के अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन ने किया. उन्होंने कहा कि दुगदा कोल वाशरी के पीओ, चंद्रपुरा सीओ और बेरमो एसडीएम को इस संबंध में आवेदन दिया गया था. लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा जिस जमीन पर सोलर प्लांट प्रस्तावित है, उसका लगान रसीद रैयत द्वारा अभी भी कटाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन द्वारा निर्माणाधीन सोलर प्लांट में रोजगार नहीं दिया जायेगा, कार्य शुरू नहीं किया जाये. दुगदा वाशरी के पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मोर्चा के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया, लेकिन वे नहीं पहुंचे. प्रदर्शन में विकास यादव, विवेक यादव, सुरेंद्र हेंब्रम, राजू महतो, देवनारायण महतो, राजेश कुमार महतो, कंचन यादव, इंद्रजीत यादव, सोहराय सोरेन, जितेंद्र टुडू, मधुसूदन मुर्मू, बाणेश्वर सोरेन चंद्रशेखर महतो, प्रदीप महतो, श्याम लाल मुर्मू, नीलकंठ महतो, कोकिल महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है