19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन, बूथ स्तर पर हाेगा जनसंवाद

भाजपा, बोकारो जिला की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी

बोकारो. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कसना शुरू कर दिया है. चुनाव के पहले पार्टी की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित होगा. आगामी कार्यक्रमों को लेकर बुधवार को भाजपा बोकारो जिला की बैठक बोकारो परिसदन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयदेव राय व संचालन महामंत्री संजय त्यागी ने किया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह शामिल हुए. प्रदेश महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड से जिला मुख्यालय में जनहितकारी मुद्दे पर विचार-विमर्श कर आंदोलन की तैयारी कर प्रदर्शन करना है. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से जन संवाद कर संगठन को मजबूती देनी है. हर विधानसभा में सम्मेलन होगा. सम्मेलन में किसान, युवा व महिलाओं की भागीदारी होगी. श्री सिंह ने कहा कि पार्टी ने सभी विधानसभा में जीत के लिये कार्यकर्ताओं को संकल्प लेकर चुनाव की तैयारी में अभी से लगना है. मौजूदा जनविरोधी नीतियों वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, बेरमो पूर्व विधायक योगेश्वर महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका खवास, भाजपा जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, गोमिया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मण नायक, ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देवनारायण प्रजापति, ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री ईश्वर प्रजापति, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष फटीक दास, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलाल सोरेन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष तारा शाह, किसान मोर्चा जिला महामंत्री अरविंद राय, कुमार अमित, बिनोद गोरांई, विभाष महतो, आनंद मुर्मू व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें