परियोजना कार्यालय के समक्ष राकोमयू का प्रदर्शन
खासमहल कोनार परियोजना कार्यालय के समक्ष राकोमयू का प्रदर्शन
गांधीनगर. मजदूरों से संबंधित 17 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से बुधवार को सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व यूनियन से जुड़े कामगार पिट ऑफिस के समक्ष से बाइक जुलूस निकाल कर परियोजना कार्यालय पहुंचे. क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रबंधन निरंकुश हो गया है. विभिन्न हथकंडे अपना कर सिर्फ उत्पादन करना जानता है. मजदूर सुविधाओं के प्रति रवैया निराशाजनक है. यह परियोजना पूरे बेरमो कोयलांचल की सबसे बड़ी है, लेकिन यहां के मजदूर बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. एकजुट होकर प्रबंधन की श्रम विरोधी नीतियों का विरोध करना होगा. शाखा सचिव जयनाथ तांती ने कहा कि संगठित मजदूरों को कई तरह की सुविधाएं नहीं मिल रही है. असंगठित मजदूर भी अपने हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मांग पत्र पर अगर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन के बाद कार्मिक प्रबंधक एस रत्नाकर को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार, शाखा अध्यक्ष सुकुमारन, रामेश्वर मंडल, मनोज जैना, अजय हरि, शिवनारायण गोप, शिवनंदन छतरी, पुरुषोत्तम दास, अशोक राम बंजारा, सुरेंद्र मुंडा, अजय हरि, रामविलास मंडल, धूजा मांझी, मनोज सेवइयां, हरभजन सिंह, जावेद अख्तर, खुर्शीद, महावीर, मुकेश हरि, साधन मजूमदार, भगवान दास, दुर्गा, कार्तिक, उमेश पांडे, अरुण कुमार, रामेश्वर मंडल, एस कवि, लालचंद महतो, महेश सिंह, राजन कुमार, सुरेंद्र मुंडा, संजय सिंह, मनोज ठाकुर, नवनीत, बलदेव मुंडा, सुदर्शन राय, मनोज सिंह, मो इस्लाम, प्रकाश महतो, राजू, उमेश पांडे, मो फिरोज आदि उपस्थित थे.
ये हैं मांगें :
श्रम शक्ति 2024-25 के अनुसार रिक्त पदों को भरी जाये, परियोजना के सभी कर्मियों के पीएस3 और पीएस4 भरे जाये, कर्मियों की सेवा पुस्तिका में हुई गड़बड़ी सुधार करने के लिए अवसर मिले, परियोजना कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को संडे ड्यूटी दी जाये व उत्खनन विभाग में संडे ड्यूटी के आवंटन में भेदभाव रोका जाये, खासमहल कॉलोनी से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत हो, कॉलोनी की नालियों की सफाई व मरम्मत हो, एक्सकैवेशन के प्लेटफार्म निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच हो, वर्कशॉप में महिला व पुरुषों के लिए नये शौचालय बने, परियोजना कार्यालय परिसर में कैंटीन की सुविधा के साथ-साथ शौचालय में पानी की व्यवस्था की जाये, भारी मशीनों के रखरखाव पर विशेष ख्याल रखा जायेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है