मजदूरों की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
प्रबंधन व ठेकेदार के गठजोड़ मजदूरों के अधिकार का बाधक बन चुका यातायात विभाग : रामाश्रय
बोकारो. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने ट्रैफिक रेल भवन पर बैठे हुए मजदूरों का गेट पास नहीं बनाने के सवाल पर सेल-बीएसएल के ट्रैफिक मैनेजमेंट के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रबंधन व ठेकेदार के गठजोड़ मजदूरों के अधिकार का बाधक यातायात विभाग में बन चुका है. वर्तमान में सेल-बीएसएल ठेकेदार मजदूरों का एडब्ल्यूए में बढ़ोतरी के साथ-साथ वेज व डीए में बढ़ोतरी हुई है, वेतन माह में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. मजदूरों के लाभ का अंश ठेकेदार के पास जा रहा है. उन्होंने मांग की कि बढ़ा हुआ पैसा मजदूरों को भुगतान की गारंटी प्रबंधन को करनी होगी, भुगतान नहीं करने वाले ठेकेदार को चिन्हित कर ब्लैकलिस्टेड किया जाए. मौके पर प्राण सिंह, मोइन आलम, उदय प्रताप, पप्पू प्रदीप गुप्ता, महेश महतो, रंजीत, एनएन पांडेय, सुजीत अक्षय, सरोज, दिलीप, दुर्गा, संदीप, छोटू, सकलदेव महतो, दिलीप दास, मुकेश, सुजीत, लखन लाल, अच्या, राज कुमार, धनेश्वर महतो, प्रसाद राम, अभिषेक बिरसा महतो, टेक लाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है