17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में Dengue का डंक : बेरमो में 4 मरीजों में 2 स्वस्थ, 2 खतरे से बाहर, Doctor ने दी ये सलाह

Jharkhand News : बोकारो जिले के बेरमो क्षेत्र में डेंगू के चार मरीज मिले थे. इसमें दो मरीज ठीक हो गये और दो मरीज सीसीएल बीएंडके एरिया के रीजनल अस्पताल करगली में इलाजरत हैं. दोनों मरीज खतरे से बाहर हैं. यह जानकारी सोमवार को रीजनल अस्पताल करगली के चिकित्सक डॉ केआरआर सिंह ने पत्रकारों को दी.

Jharkhand News : बोकारो जिले के बेरमो क्षेत्र में डेंगू के चार मरीज मिले थे. इसमें दो मरीज ठीक हो गये और दो मरीज सीसीएल बीएंडके एरिया के रीजनल अस्पताल करगली में इलाजरत हैं. दोनों मरीज खतरे से बाहर हैं. यह जानकारी सोमवार को रीजनल अस्पताल करगली के चिकित्सक डॉ केआरआर सिंह ने पत्रकारों को दी.

डॉ केआरआर सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में हमारे जानकारी में पहली बार डेंगू का मरीज पाया गया है. फुसरो के निजी लैब में जांच के बाद चार में डेंगू पाया गया था. दो मरीज ठीक हो चुके हैं और दो मरीज का हमारी देखरेख में रीजनल अस्पताल के एसी वार्ड में इलाज चल रहा है. एक महिला मरीज चलकरी बस्ती और एक युवक मरीज आंबेडकर कॉलोनी का है. दोनों खतरे से बाहर हैं. इन्हें चार-पांच दिनों में छुट्टी दे दी जायेगी.

Also Read: Jharkhand News : भू-धंसान का दायरा बढ़ा, रेलवे ट्रैक को कराया गया खाली, Goff देख हैरत में पड़े अधिकारी

रीजनल अस्पताल करगली के चिकित्सक डॉ केआरआर सिंह ने कहा कि पेनकिलर के प्रयोग से लोगों को बचना चाहिए. डेंगू का सिंप्टम तेज सर दर्द व बदन दर्द, हल्की सर्दी है और तीन से पांच दिनों में शरीर पर दाना-दाना रेशा निकलता है व खुजलाहट होता है. यह लक्षण होने पर लोग तत्काल चिकित्सकीय सलाह लेकर जांच करवाएं.

Also Read: Jharkhand News: BCCL की एलटी लाइन पर 11 हजार वोल्ट का तार गिरा, 45 गांवों में Black Out, JE को बनाया बंधक

रीजनल अस्पताल करगली के चिकित्सक डॉ केआरआर सिंह ने कहा कि पेनकिलर का उपयोग नहीं करना चाहिए. पानी का अधिकाधिक सेवन करना चाहिए. आठ से नौ दिनों में सुधार दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है. जहां भी बरसात, नाली का जमा पानी व पुराना पानी जमा हो, उसमें किरोसीन या मोबिल डाल देना चाहिए. इससे मच्छर का अंडा मरता है. लोग कुलर का पानी हमेशा बदलते रहें. इस क्षेत्र में डेंगू पाया गया है. इसलिए सतर्कता जरूरी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें