मतगणना को ले डीइओ ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश

क्रमवार कृषि उत्पादन बाजार समिति में किये जा रहें कार्यों की प्रगति की ली जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:35 PM
an image

बोकारो. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने चार जून को निर्धारित गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में बने मतगणना केंद्र में तैयारियों की क्रमवार प्रगति की जानकारी ली. डीइओ ने मतगणना केंद्र में मेडिकल टीम, एंबुलेंस, साफ-सफाई व पेयजल के लिए नगर निगम चास को, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. डीइओ ने मतगणना हाल में एग्जॉस्ट फैन, कारपेट, पंखा, कूलर, हाल में सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, जनरेटर आदि अधिष्ठापन के संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर से जानकारी ली. मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय से मतगणना केंद्र में साइनेज के कार्य, मतगणना के बाद इवीएम-वीवीपैट सिलिंग टीम के इवीएम कोषांग के पीयूष से कार्य के लिए श्रमिक व बक्सा के संबंध में जानकारी ली. जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार ने इंटरनेट, कनेक्टिविटी, कंप्यूटर व लैपटाप आदि के संबंध में जानकारी ली. सभी संबंधित पदाधिकारियों ने कार्य प्रगति पर होने व दो जून अपराह्न तक सभी कार्यों को पूर्ण करने की बात कही. वहीं, मतगणना कर्मियों काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर, माइक्रो ऑब्जर्वर को परिचय पत्र व नियुक्त पत्र वितरण के लिए कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो को निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version