ईपीक वितरण-प्राप्ति का अद्यतन प्रमाण पत्र सौंपें विभाग : उपायुक्त

उपायुक्त ने पोस्टल विभाग के सहायक उपाधीक्षक के साथ की बैठक, चुनाव आयोग ने जिला में 42,111 पीवीसी ईपीक पोस्टल को कराया है उपलब्ध

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:03 PM
an image

बोकारो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को पोस्टल डिपार्टमेंट के सहायक उपाधीक्षक बोकारो अभिजीत कुमार के साथ बैठक की. डीसी श्रीमती जाधव ने उप निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खालको से पोस्टल विभाग की ओर से उपलब्ध ईपीक की जानकारी ली. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी-2024 से अब तक चुनाव आयोग की ओर से 42,111 पीवीसी (नया) ईपीक पोस्टल विभाग को उपलब्ध कराया गया है. जबकि, वितरण के समय पोस्टल विभाग की ओर से 264 ईपीक मतदाता के नहीं मिलने पर जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराया गया. इसे बाद में बूथ लेवल ऑफिसर के जरिये मतदाताओं को वितरित किया गया. शेष 41,847 पोस्टल विभाग वितरण करने की बात कहीं जा रही है. डीसी ने पोस्टल डिपार्टमेंट के सहायक उपाधीक्षक को उपलब्ध ईपीक व वितरण समेत प्राप्ति का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन शाखा को अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पोस्टल विभाग को सुनिश्चित करने को कहा कि ईपीक कार्ड मतदाता व उनके परिवार के सदस्य के हाथ में ही सुपुर्द की जाये. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने जिला के सभी डाकघर के निरीक्षक के साथ बैठक कर वितरण-प्राप्ति का अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. बताते चलें कि जिला में फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत बूथ लेवल आफिसर व वरीय पदाधिकारियों द्वारा घर–घर सत्यापन कार्य के दौरान मतदाताओं को पीवीसी (नया) ईपीक डाक द्वारा उपलब्ध नहीं होने की बात कहीं जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया जा रहा है. मौके पर डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version