बीएसएल के तीन अधिकारियों का तबादला
एक जीएम को मिला अतिरिक्त प्रभार
वरीय संवाददाता, बोकारो.
बोकारो स्टील प्लांट के तीन अधिकारियों का विभागीय तबादला किया गया है. एक जीएम को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्यक्षेत्र बदले जाने का आदेश मानव संसाधन विभाग संगठन विकास अनुभाग की ओर से बुधवार को जारी किया गया. प्रबंधन ने बेहतर कामकाज व तालमेल बैठाने के उद्देश्य से कार्यक्षेत्र बदला है. जीएम टीए रेवेन्यू अनिल प्रकाश लकड़ा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. अब श्री लकड़ा एस्टेट ऑफिसर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. अब तक सुदेश वर्मा एस्टेट ऑफिसर के पद पर कार्यभार संभाल रहे थे. उनके रिटायरमेंट के बाद प्रबंधन ने अनिल प्रकाश पर विश्वास जताते हुए अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. एजीएम लॉ मनोज कुमार सिन्हा का कार्यक्षेत्र बदलते हुए एजीएम एस्टेट कोर्ट बनाया गया है. इसी तरह एजीएम एस्टेट कोर्ट प्रभात कुमार सिन्हा अब एजीएम लॉ का कामकाज देखेंगे. वहीं, मैनेजर एचआर-सीसीएलसी नीरज कुमार त्रिपाठी का विभाग बदल दिया गया है. बीएसएल प्रबंधन ने नीरज कुमार को सीएसआर का मैनेजर बनाया है. कार्यक्षेत्र बदलने और अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपे जाने का आदेश प्रबंधन की ओर से सीनियर मैनेजर एचआर-ओडी जतिन भाटिया ने जारी किया है. बीएसएल प्रबंधन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अधिकारियों को संबंधित विभाग द्वारा 14 दिनों के भीतर रिलीज किया जायेगा. हालांकि अलग से कोई रिलीज का आदेश जारी नहीं किया गया है. कार्यकारी को इस आदेश के जारी होने की तारीख से 14वें दिन रिलीज माना जायेगा. इस तरह बीएसएल प्रबंधन ने कुल चार अधिकारियों का विभागीय तबादला किया है. इसकी चर्चा कार्यालयों में रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है